SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
अगर जो उमीदवार सरकारी नौकरी का तैयारी कर रहे है और सकरी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह उनके लिए बहुत बढ़िया अवसर है यह स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस के तहत हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अर्थात जिसमे कुल 509 पदों पर भर्ती किये जाएंगे। अतः जो भी अभियार्थी इस आवेदन को ऑनलाइन करना चाहते है, तो 12वीं कक्षा पास की है और साथ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
- अवलोकन :
- महत्वपूर्ण तिथियाँ :
- आयु सीमा :
- आवेदन शुल्क :
- शैक्षणिक योग्यता :
- चयन प्रक्रिया :
- महत्वपूर्ण दस्तावेज :
- परीक्षा पैटर्न :
- सिलेबस (Syllabus) :
- आवेदन प्रक्रिया :
- Important Links
अवलोकन : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
भर्ती का नाम : | SSC Delhi Police Head Constable (Ministerial) Recruitment 2025 |
विभाग का नाम : | दिल्ली पुलिस (Delhi Police) |
पद का नाम : | Head Constable (Ministerial) |
कुल पदों की संख्या : | 509 पद |
राज्य का नाम : | Delhi |
परीक्षा का नाम : | SSC Delhi Police Head Constable (Ministerial) Examination 2025 |
आवेदन करने की तिथि : | 29 September 2025 से लेकर 20 October 2025 तक |
चयन की प्रक्रिया : | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT – Computer Based Test) फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) टाइपिंग टेस्ट (English / Hindi) कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) मेडिकल टेस्ट (Medical Examination) |
आवेदन प्रक्रिया : | Online |
आधिकारिक वेबसाइट : | Click Here |
महत्वपूर्ण तिथियाँ : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
- आवेदन की शुरू तिथि : 29 September 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 20 October 2025
- Admit Card Download करने की तिथि : परीक्षा से पहले आपको Admit Card मिल जायेगा
- परीक्षा की तिथि : जल्द ही सूचित किया जायेगा
- Result जारी करने की तिथि : जल्द ही सूचित किया जायेगा
आयु सीमा : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
उम्मीदवार की आयु सीमा 01/07/2025 तक
- न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा : 25 वर्ष
आवेदन शुल्क : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
- General / OBC / EWS : ₹100/-
- SC / ST / PWD : ₹0/-
शैक्षणिक योग्यता : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
Post Name | Total Post | Eligibility |
Head Constable (Ministerial) | 509 | उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Intermediate) पास किया होना चाहिए | और साथ में टाइपिंग स्पीड अनिवार्य English Typing : 30 शब्द प्रति मिनट (WPM), Hindi Typing : 25 शब्द प्रति मिनट (WPM) |
चयन प्रक्रिया : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT – Computer Based Test)
- फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
- टाइपिंग टेस्ट (English / Hindi)
- कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)
महत्वपूर्ण दस्तावेज : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
परीक्षा पैटर्न : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
- विषय (Subject) : जनरल अवेयरनेस (General Awareness), सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence), मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude), अंग्रेजी भाषा (English Language), कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)
- प्रश्नों का प्रकार : ऑब्जेक्टिव
- कुल प्रश्नों की संख्या : 100 प्रश्न
- कुल अंक : 100 अंक
- समय : 90 मिनट
- Negative Marks : 0.20 अंक की कटौती किये जायेंगे |
सिलेबस (Syllabus) : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
जनरल अवेयरनेस : | करंट अफेयर्स भारतीय इतिहास, संस्कृति और भूगोल भारतीय संविधान और राजनीति खेल, पुरस्कार, महत्वपूर्ण दिवस विज्ञान और सामान्य ज्ञान |
सामान्य बुद्धिमत्ता : | Analogies Coding-Decoding Blood Relations Series Non-Verbal Reasoning |
मात्रात्मक योग्यता : | Simplification / Approximation Percentage, Ratio & Proportion Time & Work, Speed & Distance Profit & Loss, Simple & Compound Interest Mensuration & Geometry Data Interpretation |
अंग्रेजी : | Reading Comprehension Synonyms & Antonyms Sentence Correction One Word Substitution Grammar & Vocabulary |
कंप्यूटर ज्ञान : | MS Word, Excel, PowerPoint Internet & Email Basics Computer Fundamentals Shortcuts, Operating System Basics |
आवेदन प्रक्रिया : SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025
- सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |

- Notification को ध्यान से पढ़ें |

- होम पेज पर SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 पर क्लिक करें।
- Apply Now लिंक पर क्लिक करें
- पंजीकरण (Registration) करें

- और Login ID व Password प्राप्त करें|

- आवेदन फॉर्म भरें : जैसे नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि
- दस्तावेज़ अपलोड करें
- और अपने श्रेणी (category) के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें : नेट बैंकिंग /क्रेडिट कार्ड / UPI.
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करें
- और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
Important Links
Apply Now | Click Here |
Notification Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
WhatsApp Join | Click Here |
Telegram Join | Click Here |