---Advertisement---

Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025 : जानें परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की पूरी जानकारी|

Published on: September 6, 2025
Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025 : जानें परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की पूरी जानकारी|
---Advertisement---

Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

अभी अभी बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथि को आधिकारिक सुचना को जारी कर दिया गया है | अर्थात जो अभियार्थी इस आवेदन को ऑनलाइन किये थे उन अभियार्थीयो का परीक्षा तिथि जारी हुआ है | अर्थात यह उमीदवारो के लिए बहुत ही खुसखबरी है अतः जो अभियार्थी इस आवेदन को ऑनलाइन किये थे उनका अब एग्जाम सिटी आ चूका है, किन्तु वे अभियार्थी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है | और एडमिट कार्ड का इंतजार कर सकते है क्योकि कुछ ही दिनों में एडमिट कार्ड भी जारी कर दी जाएगी |

  • अवलोकन (Overview) :
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ :
  • शैक्षणिक योग्यता :
  • चयन प्रक्रिया :
  • परीक्षा पैटर्न :
  • आवश्यक दस्तावेज :
  • एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें :
  • Important Links

अवलोकन : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

भर्ती का नाम :बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025
विभाग का नाम :बिहार पुलिस (Bihar Police Department)
परीक्षा का नाम :बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025
पद का नाम :Driver Constable (ड्राइवर कांस्टेबल)
कुल पदों की संख्या :4,361 पद
राज्य का नाम :Bihar
आवेदन करने की तिथि :21 जुलाई 2025  से 20 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथि :जल्द ही सूचित किया जायेगा
Admit Card Download करने की तिथि :जल्द ही सूचित किया जायेगा
चयन की प्रक्रिया :लिखित परीक्षा (Written Exam)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET – Physical Efficiency Test)
ड्राइविंग टेस्ट
आवेदन प्रक्रिया :Online
आधिकारिक वेबसाइट :Click Here

महत्वपूर्ण तिथियाँ : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

आवेदन की शुरू तिथि :21 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि :20 अगस्त 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि :20 अगस्त 2025
Admit Card Download करने की तिथि :परीक्षा से पहले आपको Admit Card मिल जायेगा
परीक्षा की तिथि :जल्द ही सूचित किया जायेगा
Result जारी करने की तिथि :जल्द ही सूचित किया जायेगा

शैक्षणिक योग्यता : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

अभियार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनियार्य है, और प्राप्त अंक समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% होना होना चाहिए | और अभियार्थी के पास Heavy Motor Vehicle (HMV) / Transport Vehicle का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए | और 3 साल का न्यूनतम ड्राइविंग अनुभव होना अनियार्य है |

चयन प्रक्रिया : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/Physical Test)
  • ड्राइविंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

परीक्षा पैटर्न : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • विषय (Subject) : हिंदी भाषा एवं व्याकरण, सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स, गणित, रीजनिंग, Bihar Special
  • प्रश्नों का प्रकार : ऑब्जेक्टिव
  • कुल प्रश्नों की संख्या : 100 प्रश्न
  • कुल अंक : 100 अंक
  • समय : 2 घंटे
  • Negative Marks :  0.2 अंक की कटौती

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/Physical Test)

  • दौड़ (Running) : पुरुष के लिए 1.6 km, 6 मिनट में और महिला के लिए 1 km, 5 मिनट में
  • ऊँचाई (Hight) : पुरुष के लिए 165 और महिला के लिए 155
  • चेस्ट माप (केवल पुरुष के लिए) : अभ्यर्थी का सामान्य चेस्ट माप 81 सेमी, और फुलाने पर 86 सेमी।

आवश्यक दस्तावेज : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें : Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025

  • सबसे पहले बिहार पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • Notification को ध्यान से पढ़ें |
  • होम पेज पर Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025 पर क्लिक करें।
  • और आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Registration Number/OTR ID, पासवर्ड/Date of Birth और कैप्चर कोड डाल कर सबमिट करे |
  • सबमिट करने के बाद आपका Exam City Slip & Admit Card स्क्रीन पर आ जायेगा, तो उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लीजिगा और आपको ये अभिसय में काम आ सकता है |

Important Links

Admit Card DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PagClick Here
WhatsApp JoinClick Here
Telegram JoinClick Here

Leave a Comment