---Advertisement---

Bihar Inter Spot Admission 2025 : 11वीं स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू

Published on: August 4, 2025
Bihar Inter Spot Admission 2025 : 11वीं स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू
---Advertisement---

नस्कार दोस्तों, अगर आपने भी अभी तक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में दाखिला नहीं लिया है तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने OFSS Bihar Inter Spot Admission 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस स्पॉट एडमिशन के तहत वैसे छात्र जो सामान्य मेरिट लिस्ट या प्रथम/द्वितीय चयन सूची में सीट नहीं पा सके थे, उन्हें इंटर में एडमिशन पाने का एक और सुनहरा मौका दिया जा रहा है।

हर साल लाखों विद्यार्थी बिहार बोर्ड से 10वीं पास करते हैं और इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म को भरते हैं। अर्थात लेकिन कई बार कुछ विद्यार्थियों का नाम चयन सूची (Merit List) में नहीं आता अर्थात या किसी कारणवश वे निर्धारित समय पर दाखिला नहीं ले पाते। ऐसे में बिहार बोर्ड OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से Spot Admission का अवसर देता है ताकि कोई भी पात्र छात्र पढ़ाई से वंचित न रहे। तो दोस्तों आपलोग इस लेखन के माध्यम से इस फॉर्म को भर सकते है |

पात्रता : Bihar Inter Spot Admission 2025

  • विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा पास की हो |
  • पूर्व चयन सूची में जिनका नाम नहीं आया या जिनका नाम आने के बावजूद उन्होंने समय पर दाखिला नहीं लिया।
  • सभी विद्यार्थियों को एक बार फिर से ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज़ : Bihar Inter Spot Admission 2025

  • 10वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • OFSS आवेदन पावती (Acknowledgement) की कॉपी

आवेदन शुल्क : Bihar Inter Spot Admission 2025

OFSS बिहार इंटर स्पॉट एडमिशन का आवेदन शुल्क सामान्यत :₹350/-
यह शुल्क ऑनलाइन ही भुगतान करना होता है : भुगतान Net Banking, Debit Card, Credit Card या UPI के माध्यम से कर सकते है

महत्वपूर्ण तिथियाँ : Bihar Inter Spot Admission 2025

आवेदन की प्रारंभ तिथि :4 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि :सितंबर 2025
स्पॉट एडमिशन कॉलेज रिपोर्टिंग :चयन के 3-5 दिन बाद
अंतिम मेरिट लिस्ट तिथि :कॉलेज द्वारा जारी की जाएगी

Important Links

Apply NowClick Here
Seat Vacancy Details – Stream WiseClick Here
Home PageClick Here
OFSS Bihar Student LoginClick Here

निष्कर्ष :

यह Spot Admission इंटरमीडिएट में दाखिल करने का अंतिम मौका है। अर्थात अपने आवेदन को समय पर भरें, और सभी दस्तावेज़ तैयार रखें और भविष्य की पढ़ाई को बिना रुकावट के जारी रखें |


Leave a Comment