---Advertisement---

Bihar CET 4 Year BEd 2025 : एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी, ऐसे करें आवेदन |

Published on: September 12, 2025
Bihar CET 4 Year BEd 2025 : एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी, ऐसे करें आवेदन |
---Advertisement---

Bihar CET 4 Year BEd 2025

अगर आप अपना बिहार में शिक्षण (Teaching) के क्षेत्र में करियर बनाने चाहते है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, जो यह ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा के तहत Bihar CET 4 Year BEd 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अर्थात इसके तहत छात्र इंटीग्रेटेड 4 वर्षीय B.Ed कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। अर्थात जो भी उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं, वे अभियार्थी इस आवेदन को 09 September 2025 से 26 September 2025 तक कर सकते है |

  • अवलोकन (Overview) : 
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ :
  • आवेदन शुल्क :
  • शैक्षणिक योग्यता :
  • परीक्षा पैटर्न :
  • Syllabus :
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज :
  • आवेदन कैसे करें : 
  • Important Links
  • निष्कर्ष :
  • Frequently Asked Questions (FAQs) :

अवलोकन (Overview) : Bihar CET 4 Year BEd 2025

परीक्षा का नाम :Bihar CET 4 Year B.Ed Entrance Exam 2025
कोर्स का नाम :B.A+B.Ed / B.Sc+B.Ed (4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)
प्रवेश की प्रक्रिया :ऑनलाइन आवेदन
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)
मेरिट लिस्ट जारी
काउंसलिंग प्रक्रिया
कॉलेज और कोर्स का चयन
दस्तावेज़ सत्यापन
अंतिम प्रवेश (Final Admission)
कोर्स का सत्र : 2025-2029 (4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)
आवेदन प्रक्रिया :Online
Official Website :Click Here

महत्वपूर्ण तिथियाँ : Bihar CET 4 Year BEd 2025

आवेदन की शुरू तिथि :09 September 2025
आवेदन की अंतिम तिथि :26 September 2025
Admit Card Download करने की तिथि :आपको जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तिथि :आपको जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा |
Result की तिथि :आपको जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा |

आवेदन शुल्क : Bihar CET 4 Year BEd 2025

General (सामान्य वर्ग) :₹1000/-
OBC / EBC / EWS / Female :₹750/-
SC / ST :₹500/-

शैक्षणिक योग्यता : Bihar CET 4 Year BEd 2025

भियार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनियार्य है, और कम से कम 50% अंकों होना चाहिए |

परीक्षा पैटर्न : Bihar CET 4 Year BEd 2025

  • विषय (Subject) : सामान्य हिंदी / अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग, टीचिंग एप्टीट्यूड, विषय आधारित प्रश्न
  • प्रश्नों का प्रकार : ऑब्जेक्टिव
  • कुल प्रश्नों की संख्या : 120 प्रश्न
  • कुल अंक : 120 अंक
  • समय : 2 घंटे
  • नकारात्मक अंकन : नहीं है

Syllabus : Bihar CET 4 Year BEd 2025

सामान्य हिंदी / अंग्रेजी :व्याकरण, वाक्य रचना, शब्दावली
सामान्य ज्ञान :इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, विज्ञान, समसामयिकी
रीजनिंग :श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग, अंकगणितीय क्षमता, पैटर्न
शिक्षण योग्यता :शिक्षा का उद्देश्य, शिक्षक की भूमिका, सीखने की प्रक्रिया
विषय संबंधित प्रश्न :12वीं तक की पाठ्यक्रम आधारित

महत्वपूर्ण दस्तावेज : Bihar CET 4 Year BEd 2025

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)

आवेदन कैसे करें : Bihar CET 4 Year BEd 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Apply Now लिंक पर क्लिक करें
  • पंजीकरण (Registration) करें : उमीदवार का नाम और फ़ोन नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करे |
  • और Login ID व Password प्राप्त करें : उम्मीदवार अब लॉगिन करके फॉर्म भरे |
  • आवेदन फॉर्म भरें जैसे – नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता सही-सही भरें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें : उम्मीदवार दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें |
  • और अपने श्रेणी (category) के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें : नेट बैंकिंग /क्रेडिट कार्ड / UPI.
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें
  • और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
WhatsApp JoinClick Here
Telegram JoinClick Here

निष्कर्ष :

यह Bihar के अभियर्थियों के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर जो अभियार्थी शिक्षक के क्षेत्र में अपना करियर को बनाना चाहते है ये उनके लिए बहुत अच्छा मौका है यह बिहार CET 4 Year BEd 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है | यह 12वीं के बाद ही छात्र B.A+B.Ed या B.Sc+B.Ed में दाखिला लेकर सीधे शिक्षण की राह चुन सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs) :

Q1. Bihar CET 4 Year BEd 2025 का आवेदन कब से शुरू होगा और कब तक होगा?

09 सितम्बर 2025 से 26 सितम्बर 2025 तक होगा |

Q2. आवेदन शुल्क कितना लग रहा है?

General :- ₹1000/- , OBC / EBC / EWS / Female :- ₹750/- , SC / ST :- ₹500/-

Leave a Comment