---Advertisement---

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : इंटर पास छात्रों के लिए एडमिशन गाइड |

Published on: August 19, 2025
Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : इंटर पास छात्रों के लिए एडमिशन गाइड |
---Advertisement---

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपना करियर को शिक्षक के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो इस आप इस लेखन को धेयान से पढ़े |
अगर आप इंटर (12वीं) के बाद ही टीचिंग क्षेत्र में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र 12वीं पास करने के बाद सीधे 4 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स कर सकते हैं

कोर्स का नाम :Bihar 4 Year Integrated B.Ed
कोर्स की अवधि :4 Year(8 Semester)
शैक्षणिक योग्यता :12वीं पास, न्यूनतम 50% अंक
आयु सीमा :न्यूनतम 17 वर्ष
आवेदन शुल्क :General/OBC/EWS : ₹1000
SC/ST/PwD/Female : ₹750
फीस कितना लगेगा :सरकारी कॉलेज : ₹25,000 – ₹40,000
निजी कॉलेज : ₹80,000 – ₹1,50,000
एडमिशन प्रक्रिया :ऑनलाइन आवेदन
प्रवेश परीक्षा
मेरिट लिस्ट
काउंसलिंग
प्रवेश परीक्षा पैटर्न :MCQ (120 marks)
कैरियर विकल्प :शिक्षक
शिक्षा
काउंसलर
कोचिंग टीचर
उच्च शिक्षा (M.Ed, PhD)
प्रमुख विश्वविद्यालय :पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
मगध विश्वविद्यालय
मिथिला विश्वविद्यालय
TMBU भागलपुर
VKSU आरा
JP विश्वविद्यालय
नालंदा विश्वविद्यालय
Official Website :Click here

शैक्षिक योग्यता : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

  • 12वीं पास, न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।

आयु सीमा : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

न्यूनतम आयु सीमा : 17 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा :विश्वविद्यालय/कॉलेज के नियमों के अनुसार

आवेदन शुल्क : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

General / OBC / EWS :₹1000
SC / ST / PwD / Female :₹750

आवश्यक दस्तावेज : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • EWS Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • Payment Receipt
  • PwD प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

एडमिशन प्रक्रिया : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

  • ऑनलाइन आवेदन
  • प्रवेश परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग

पाठ्यक्रम : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

  • सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, वर्तमान घटनाएँ, सामान्य विज्ञान।
  • तर्कशक्ति : वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग, सीरीज़, एनालॉजी, लॉजिकल डिडक्शन।
  • शिक्षा एवं सामान्य अवलोक : शिक्षा मनोविज्ञान, शिक्षक की भूमिका, बाल विकास और अधिगम।
  • भाषा ज्ञान : व्याकरण, शब्दावली, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन।
  • विषय आधारित प्रश्न : Arts के छात्रों के लिए: इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र। // Science के छात्रों के लिए: भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान। // Commerce के छात्रों के लिए: अकाउंट, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज।

कॉलेज और विश्वविद्यालय : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

Bihar में कई कॉलेज और विश्वविद्यालय इस कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं, जो निम्मलिखित है |

  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
  • मगध विश्वविद्यालय
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
  • तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU), भागलपुर
  • वी.के.एस.यू. (VKSU), आरा
  • जे.पी. विश्वविद्यालय (JPU)
  • नालंदा विश्वविद्यालय

फीस : Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

सरकारी कॉलेज :₹25,000 – ₹40,000
निजी कॉलेज : ₹80,000 – ₹1,50,000

Important Links

Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
WhatsApp JoinClick Here

निष्कर्ष :

Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025 : यह सुनहरा अवसर 12 वी पास के लिए है | अर्थात इस कोर्स के माध्यम से छात्र को कम समय में ग्रेजुएशन और B.Ed दोनों की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। अतः बिहार सरकार और विश्वविद्यालय लगातार इस कोर्स को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक युवा शिक्षा के क्षेत्र में आएं और शिक्षक बनकर समाज को सशक्त करें। धनेयद !

Leave a Comment