नमस्कार दोस्तों, अभी अभी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CEN 04/2024 के तहत आयोजित Paramedical Categories की निम्लिखित पदों के लिए Results 2025 जारी कर दिया हैं। अर्थात इस भर्ती परीक्षा में भारत देस के अभियार्थीयो ने भाग लिया था और सभी RRB जोन के Cut Off, Score Card और Merit List को एक साथ जारी कर दिया गया हैं। अतः इस लेखन के माध्यम से हम रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारियों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बातएंगे जैसे की रिजल्ट चेक करने का तरीका, जोन-वाइज कटऑफ, स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक और अगले चरण की प्रक्रिया शामिल है।
भर्ती का विवरण : RRB Paramedical Result 2025 (CEN 04/2024)
अभी अभी RRB Paramedical Categories CEN 04/2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है और अर्थात जो भी अभियार्थी इस परीक्षा को दिए थे वे अपना जोन के अनुसार Cut Off और Score Card देख सकते हैं। जो अभियार्थी कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए योग्य होंगे। अतः उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें | धन्येवाद !